अमेरिका का एक और प्रहारः भारत स्थित ऑनलाइन फार्मेसी पर भी लगाया बैन

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 07:39 PM (IST)

Washington: अमेरिकी वित्त विभाग ने दो भारतीयों और भारत-स्थित एक ऑनलाइन फार्मेसी पर अमेरिका में पीड़ितों को फेंटेनिल और अन्य अवैध मादक पदार्थों से युक्त गोलियां आपूर्ति करने के आरोप में प्रतिबंध लगा दिया है।

 

अमेरिकी वित्त विभाग के 'ट्रेजरीज ऑफिस ऑफ फॉरेन असेट्स कंट्रोल' (ओएफएसी) द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सादिक अब्बास हबीब सैयद और खिजर मोहम्मद इकबाल शेख पर "फेंटेनिल और अन्य अवैध मादक पदार्थों से युक्त हजारों नकली गोलियों की सामूहिक आपूर्ति में उनकी भूमिका के लिए प्रतिबंध लगाया गया है।"

 

इसमें कहा गया है कि सादिक और खिजर ने अमेरिकियों को नकली गोलियां बेचने के लिए डोमिनिकन गणराज्य और अमेरिका स्थित मादक पदार्थ तस्करों के साथ मिलकर काम किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News