कांग्रेस छोड़ने के बाद उर्मिला मांतोंडकर ने थामा शिवसेना का हाथ, उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में हुई शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोंडकर ने आज शिवसेना का दामन थाम लिया है। वह शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी में  शामिल हुईं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और बाद में पार्टी छोड़ दी थी। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होंगी शामिल 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने बताया था कि मांतोंडकर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल होंगी। शिवसेना ने राज्यपाल बी एस कोश्यारी के पास मांतोंडकर का नाम विधान परिषद में राज्यपाल कोटा से नामित करने के लिए भेजा है। इसके अलावा इस कोटे के लिए महा विकास अघाडी ने 11 और नाम भेजे हैं। 

PunjabKesari

2019 में कांग्रेस के लिए लड़ी थी मांतोंडकर 
मांतोंडकर 2019 के लोकसभा चुनाव में मुंबई उत्तरी सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। हालांकि उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। बाद में उन्होंने कांग्रेस की मुंबई इकाई के कामकाज के तरीकों को लेकर पार्टी छोड़ दी। हाल में उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए कंगना रनौत की आलोचना की थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News