उरी हमले को लेकर सरकारी सूत्रों ने किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने उरी हमले की प्रतिक्रिया में भारत की सीमा पार सैन्य कार्रवाई से कई दिन पहले ही इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के वाणिज्य दूत को लाहौर जाने से रोक दिया था, जिसके कारण भारत 24 से 26 सितम्बर तक लाहौर में हुई एशियायी व्यापार संवर्धन फोरम की बैठक में भाग नहीं ले पाया था।  

सरकारी सूत्रों ने किया खुलासा
सरकारी सूत्रों ने आज यह खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के वाणिज्य दूत को लाहौर जाने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण भारत फोरम की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की 29वीं बैठक में भाग नहीं ले पाया था। भारत व्यापार संवर्धन संगठन ने तीन दिन की बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय उच्चायोग से अनुरोध किया था कि भारत से उसके लिए अधिकारी भेजना संभव नहीं है, इसलिए वह वहीं से किसी अधिकारी को बैठक में भाग लेने के लिए भेजे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News