UP: आधी रात को सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, हजारों लोगों को टैग करके किए कई ट्वीट

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 01:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः शुक्रवार देर रात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) हैक हो गया। इतना ही नहीं हैक करने वाले ने अकाउंट की डीपी बदल दी। साथ ही अकाउंट के कोफाउंडर की जगह @BoredApeYC लिखा आ रहा था। हैकर ने सीएमओ के हैंडल से सैकड़ों यूजर्स को टैग करके कई सारे ट्वीट भी किए। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार सीएमओ का यह अकाउंट करीब 12.30 बजे के आसपास हैक कर लिया गया था। यह गड़बड़ी करीब 40 मिनट तक ऐसी ही बनी रही और 1.10 मिनट पर अकाउंट फिर रीस्टोर होना शुरू हुआ।  

जैसे ही यूजर्स को पता चला कि यूपी सीएमओ का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। लोगों ने स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को इस बारे में शिकायत करना शुरू कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News