UP: पीड़िता ने CM योगी से मांगा इंसाफ! डॉक्टर ने शादी का वादा कर नर्स से बनाए शारिरिक संबंध, गर्भवती हुई तो…
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला स्टाफ नर्स ने पूर्व CHC अधीक्षक डॉक्टर महिपाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, ब्लैकमेल करने और गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी लिखित रूप में भेजी है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है, जहां पूर्व में तैनात एक स्टाफ नर्स ने अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. महिपाल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला नर्स ने अपनी शिकायत में बताया है कि डॉक्टर ने उससे शादी करने का झूठा वादा किया और इस बहाने कई बार शारीरिक संबंध बनाए। नर्स का आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर महिपाल ने उसका कई बार अश्लील वीडियो भी बनाया। बाद में इसी वीडियो का इस्तेमाल कर डॉक्टर उसे ब्लैकमेल करने लगे और बार-बार हवस का शिकार बनाते रहे।
जबरन गर्भपात कराने का भी आरोप
मामला तब और गंभीर हो गया, जब महिला नर्स ने आरोप लगाया कि जब वह डॉक्टर महिपाल के कारण गर्भवती हो गई, तो डॉक्टर ने उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। यह देखना होगा कि पुलिस जांच में इस गंभीर मामले में क्या सामने आता है।