UP : मऊ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 06:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मऊ में अचानक आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। मऊ के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात अचानक एक घर में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी यह हादसा हुआ और आग लगने की वजह से अचानक चीख-पुकार मच गई। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मऊ जिले के कोपागंज थाने के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल, चिकित्सा और राहत दल के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों की माने तो आग गैस चूल्हे से लगी थी।