UP: आगरा में महिला इंस्पेक्टर के साथ इश्क लड़ाते पकड़ा गया थाना प्रभारी, परिजनों ने जमकर पीटा, Video वायरल
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 08:51 PM (IST)
आगराः उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में पुलिस अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रही है। कभी जमीनी विवाद में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठते हैं तो कभी लापरवाही का आरोप लगता है। अब एक नए बखेड़े ने आगरा पुलिस की एक बार फिर से फजीहत करवा दी। ताजा मामला आगरा में तैनात महिला इंस्पेक्टर से जुड़ा है। दरअसल, रकाबगंज इंस्पेक्टर शैली राणा का थाना परिसर में ही सरकारी आवास है। इसमें वे अकेले ही रहती हैं। शैली राणा एक प्रभारी इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी गईं। इंस्पेक्टर की पत्नी, बेटे व अन्य स्वजन ने महिला इंस्पेक्टर को भी आवास से बाहर खींच लिया।इसके बाद उनसे खींचतान की। इंस्पेक्टर से मारपीट कर हंगामा किया।
सोशल मीडिया पर महिला थाना प्रभारी का उनके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक से इंस्पेक्टर के परिवार वाले महिला थाना प्रभारी के सरकारी आवास पर पहुंच जाते हैं और दोनों को घर से बाहर निकालते हैं। इस दौरान इंस्पेक्टर के परिजन उनसे मारपीट करते हुए भी नजर आ रहे हैं और कहते हैं कि इतनी उम्र हो गई है, फिर भी शर्म नाम की चीज नहीं है।
Extra-Marital affair Kalesh (In Agra, a male inspector was caught "red handed" in the room of a female inspector)
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 3, 2024
pic.twitter.com/U19RpAJpvm
इंस्पेक्टर के साथ बंद कमरे में पकड़ी गई महिला थाना प्रभारी
आपको बता दें कि यह घटना आगरा के रकाबगंज थाने की बताई जा रही है। महिला इंस्पेक्टर का थाना परिसर में ही सरकारी आवास है और वह वहां अकेले रहती हैं। थाने में काम करते हुए उनका प्रेम प्रसंग उसी थाने के इंस्पेक्टर के साथ शुरू हो गया। वहीं, दोनों का मिलना-जुलना होने लगा। इसी दौरान शनिवार की शाम अचानक से इंस्पेक्टर के परिजन महिला थाना प्रभारी के घर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
मुजफ्फरनगर में तैनात है इंस्पेक्टर
थाने में खींचतान और हंगामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। महिला इंस्पेक्टर के साथ आवास में मिले इंस्पेक्टर की तैनात मुजफ्फरनगर में बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को समझाने में लगे हैं। वहीं, महिला इंस्पेक्टर आगरा के रकाबगंज थाने में ही तैनात है।
इंस्पेक्टर के परिजनों ने कर दी पिटाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक से महिला थाना प्रभारी के घर में दो औरतें और कुछ लड़के घुस जाते हैं और थाना प्रभारी को उनके ब्वॉयफ्रेंड इंस्पेक्टर के साथ पकड़ी जाती है। जिसके बाद दोनों को थाना परिसर में स्थित आवास से बाहर निकाला जाता है। इस दौरान कुछ लोग खड़े होकर पूरी घटना को देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला थाना प्रभारी को दो महिलाएं पकड़ी हुई हैं और उसके साथ मारपीट कर रही हैं। वहीं, पुरुष थाना प्रभारी को तीन-चार लड़के पकड़े हुए हैं और उसे थप्पड़ मार रहे हैं। इंस्पेक्टर बनियान और जींस में नजर आ रहा है तो वहीं महिला थाना प्रभारी लोअर और टीशर्ट में नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर का उसकी पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है। वहीं, वीडियो में एक शख्स कहता नजर आ रहा है कि शादी के बाद से ही अफेयर का शक था। फिलहाल इस घटना पर महिला थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।