UP PCS Exam 2024 New Date: UP-PCS परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब इस दिन होगा Exam
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 03:08 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UP-PSC) ने UP PCS परीक्षा 2024 की नई तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा अब 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया।
नई परीक्षा तारीख और समय
परीक्षा की नई तारीख: 22 दिसंबर 2024
परीक्षा सत्र:
पहली पाली: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक
पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को दो दिनों में होने वाली थी। लेकिन प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद आयोग ने उनकी 'वन डे, वन शिफ्ट' की मांग स्वीकार कर ली है।
आयोग का आधिकारिक बयान
UPPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी नोटिस में कहा,"सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 अब एक ही दिन में आयोजित की जाएगी। पहले निर्धारित दो दिवसीय परीक्षा को रद्द कर इसे दो सत्रों में कराने का निर्णय लिया गया है।"
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी
इस परीक्षा में लगभग 10.76 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोग के अनुसार, इतने बड़े स्तर पर परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।