CBSE Syllabus Change: 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं कक्षा का सिलेब्स चेंज...कैसे करें CBSE सिलेबस डाउनलोड?
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 07:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया है। यह सूचना CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर प्रकाशित की गई है। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को नए सिलेबस के अनुसार शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है, जिसमें प्रोजेक्ट-बेस्ड, इंक्वायरी-ड्रिवन और टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड शिक्षा पर जोर दिया गया है।
इस सिलेबस में 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और गणित के पाठ्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इस सत्र के लिए सिलेबस शैक्षणिक सत्र 2024-25 जैसा ही रखा गया है। इसके तहत होने वाली पढ़ाई और परीक्षा इसी सिलेबस पर आधारित होगी, जैसा कि CBSE की एकेडमिक डायरेक्टर, डॉ. प्रज्ञा एम सिंह ने बताया।
CBSE syllabus 2025-26 for classes 9, 10, 11, 12 released. Checkout Now ↗️https://t.co/piCNA8WFSC
— CBSE News (@AllCBSENews) March 30, 2025
कैसे करें CBSE सिलेबस डाउनलोड?
यदि आप CBSE कक्षा 9 से 12 तक के सिलेबस को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इन आसान कदमों का पालन करें:
-
सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाएं।
-
"एकेडमिक" टैब पर क्लिक करें और "सेकेंडरी करिकुलम/सीनियर सेकेंडरी सिलेबस" लिंक पर जाएं।
-
अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप अपनी कक्षा और विषय के अनुसार सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
यह सिलेबस आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उपयोगी होगा और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इसी पर आधारित होंगे।