कानपुर हादसे में गई पत्नी की जान... बेटी गंभीर रूप से घायल, जानें एक बेबस शख्स की दर्दभरी दास्तान
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 04:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक तेज रफ्तार कार द्वारा स्कूटी को टक्कर मारने की घटना सामने आई है। इस कार को नाबालिग लड़का चला रहा था, जो स्कूल से छुट्टी लेकर घूमने के लिए निकला था। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
इस हादसे में स्कूटी सवार महिला भावना मिश्रा (42) की मौत हो गई। उनकी बेटी मेधावी मिश्रा (13) गंभीर रूप से घायल हो गई है। मेधावी के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं, लेकिन उसे अभी तक अपनी मां की मौत की खबर नहीं है।
मेधावी बार-बार अपने पिता से अपनी मां के बारे में पूछ रही है और कह रही है कि मम्मी ठीक हो जाएंगी, मुझे उनसे मिलना है। लेकिन पिता के पास उसकी मां की मौत के बारे में बताने का साहस नहीं है। इस कठिन स्थिति को देखते हुए अनूप मिश्रा, जिनकी पत्नी की मौत हो गई है, बहुत दुखी और रो रहे हैं। उन्हें पत्नी की मौत का गम है। वहीं बेटी की हालत देखकर उन्हें और भी ज्यादा दर्द हो रहा है।
अनूप मिश्रा ने बताया कि उनकी बेटी मेधावी की पसलियां टूट गई हैं और उसके पैर और कूल्हे में फ्रैक्चर है। वह बार-बार सदमे में बेहोश हो जाती है और जब होश में आती है तो मां के बारे में पूछती है, लेकिन अनूप के पास उसके सवालों का कोई जवाब नहीं है।
अनूप मिश्रा HDFC बैंक में सीनियर मैनेजर हैं, 45 साल के हैं और केशव नगर बांके बिहारी इन्क्लेव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 2 जुलाई को उनकी पत्नी भावना मिश्रा और बेटी मेधावी किसी काम से स्कूटी पर जा रही थीं, जब किदवई नगर में एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में भावना की मौत हो गई और मेधावी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने मेधावी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
हादसे की कार को 17 साल का एक 12वीं क्लास का छात्र चला रहा था, जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत केस दर्ज किया गया है। कार में अन्य लड़के भी थे, जो मौके से फरार हो गए। आरोपी को इटावा के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है और उसके पिता को बेल पर छोड़ दिया गया है। इस मामले की जांच साउथ DCP रवींद्र कुमार कर रहे हैं।अति भयावह, हृदयविदारक!!🥲
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) August 3, 2024
कानपुर के किदवईनगर में स्कूल बंक करके बिना लाइसेंस के तेज रफ्तार कार चलाकर नाबालिग लड़के-लड़कियों ने कईयों को मारी टक्कर. स्कूटी सवार मां-बेटी आईं चपेट में, मां की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं, हालत नाजुक है. खौफनाक… pic.twitter.com/I0o0wEK9Cd