School Closed: स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, 22 जिलों में 1 से 12 वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में जारी भारी बारिश का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ने लगा है। राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलधार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा समेत अन्य नदियां उफान पर हैं और कुछ क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है।
लखनऊ समेत 22 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
लखनऊ में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) ने 4 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि जो बच्चे पहले ही स्कूल पहुंच चुके हैं, उन्हें तत्काल वापस घर भेजा जाए।
लखनऊ के अलावा जिन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे, उनमें अयोध्या, बहराइच, अमेठी, अंबेडकर नगर, रायबरेली, चित्रकूट, मिर्जापुर और सुल्तानपुर सहित कुल 22 जिले शामिल हैं। कहीं 1 से 8 तक के स्कूल बंद हैं तो कहीं कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
सरकारी और निजी स्कूल दोनों बंद
जिन जिलों में हालात ज्यादा खराब हैं, वहां सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूलों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए डीएम और जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला?
मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है और कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हैं। प्रशासन को आशंका है कि बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है।