UP Election 2022: PM मोदी की लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील...बोले-पहले मतदान, फिर जलपान

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 08:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को हो रहे पहले चरण के मतदान में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।''

 

https://www.punjabkesari.in/national/news/up-election-pm-modi-s-appeal-to-the-people-to-vote-loudly-1545097
Koo App
पहले मतदान, फिर जलपान आज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं। मैं प्रथम चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें। #PowerofOneVote - Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 10 Feb 2022
Koo App
आज मतदाता अपने वोट के दम पर यह निर्धारित करेंगे कि अपने क्षेत्रों और राज्य सरकार की बागडोर वे किसको सौंपना चाहेंगे। मेरी यही मनोकामना है कि आप सब विवेकपूर्ण तरीके से इस महत्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग करें। निर्णय चाहे जो हो, आप सब मतदान अवश्य करें। यह लोकतंत्र व भारत की जीत होगी। #upelection2022 #YogiHainUpyogi #yogihaintomumkinhain #yogiadityanath @myogiadityanath #PledgeToVote
- General V K Singh (@genvksingh) 10 Feb 2022

प्रदेश में सात चरणों में होने वाले मतदान का आज पहला चरण आरंभ हो गया। इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें शामली, मेरठ, हापुड, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, आगरा, गौतमबुद्ध नगर और मथुरा जिले की सीटें शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News