UP: गाजियाबाद में डेयरी मालिक की गोली मारकर हत्या, बेटा भी घायल
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 11:51 PM (IST)
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर कस्बे के सिंकरी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर रेलवे क्रॉसिंग के पास 50 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया और कहा कि इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में मृतका का बेटा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की घटना मोदीनगर कस्बे के सिंकरी खुर्द गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरूवार रात को हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राम कुमार जाटव (50) के रूप में हुई है। इस घटना में उसका बेटा सौरभ (25) घायल हो गया। राम कुमार अपने गांव में दूध की डेयरी चलाते थे। हमलावर पिता-पुत्र की जोड़ी के रेलवे क्रॉसिंग पर आने का इंतजार कर रहे थे और जब वे वहां पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल की गति धीमी की, तो हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें तीन गोलियां राम कुमार के सिर में और एक सौरभ के हाथ में लगीं।
पुलिस ने बताया कि सौरभ को इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंच गए, जिससे हमलावर भाग गए। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि सौरभ ने हमलावरों को पहचान लिया था और उसकी शिकायत पर राहुल (30), अमित (32) और आशु (34) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना 13 अगस्त 2023 को हुई एक घटना से संबंधित है। आशु नामक एक व्यक्ति नशे की हालत में दूध डेयरी के पास पहुंचा और पेशाब करने लगा, जिसका राम कुमार जाटव ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।