UP: उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, पीआरवी पर पलटा ट्रक, तीन पुलिसकर्मियों की मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 04, 2022 - 10:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बड़ी खबर आ रही है। जहां एक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर ट्रक पलट गया। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीआरवी सड़क किराने खड़ी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
क्रेन मंगाकर ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाने का प्रयास शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सूत्रों के अनुसार, पीआरवी में दो महिला आरक्षी सहित चार लोग मौजूद थे। घटना सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करौंदी से इनोवा एसआर पेट्रोल पंप सफीपुर की तरफ जा रही थी। उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक सफीपुर की तरफ जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर 112 पर पलट गया।
पीआरवी में दो महिला आरक्षी चालक सहित चार पुलिसकर्मियों की तैनाती थी, जिसमें से कॉन्स्टेबल आनंद को बाहर जीवित निकालने की जानकारी मिल रही है। इनोवा 2908 में शशि कला यादव, रीता कुशवाहा, चालक कृष्णेंद्र, कॉन्स्टेबल आनंद की तैनाती की जानकारी मिली है।