स्कूल बंद, अंदर 4 साल की बच्ची... घंटों बाद जब रोने की आवाज आई तो लोगों के उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कन्हों गांव के कंपोजिट विद्यालय में चार साल की एक मासूम बच्ची स्कूल के अंदर ताला बंद होने के कारण फंस गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ को सूचित किया, जिसके बाद ताला खोलकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?
घटना औरैया जिले के अछल्दा क्षेत्र के कन्हों गांव के कंपोजिट विद्यालय की है। जानकारी के अनुसार, कक्षा चार में पढ़ने वाला छात्र प्रांशु अपनी चार साल की छोटी बहन तन्नू को स्कूल लेकर आया था। दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे और शिक्षक घर चले गए। लेकिन लापरवाही की हद तब हो गई, जब स्कूल में ताला लगाने से पहले किसी ने यह नहीं देखा कि तन्नू कक्षा के अंदर ही रह गई थी।

कुछ देर बाद स्कूल के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि मासूम बच्ची स्कूल के अंदर बंद है। ग्रामीणों ने तुरंत स्कूल के शिक्षक को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिक्षक मौके पर पहुंचे और स्कूल का ताला खोलकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जिला प्रशासन सख्त, जांच के आदेश
वीडियो के वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), औरैया ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल जांच के आदेश जारी किए। जांच की जिम्मेदारी अछल्दा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) को सौंपी गई है। बीएसए ने कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
हालांकि बच्ची सुरक्षित है, लेकिन यह घटना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्कूल में ताला लगाने से पहले कक्षा की जांच न करना और इतनी बड़ी लापरवाही सामने आना चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और वे जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News