UP Election: आगरा में वोटिंग का बॉयकॉट, एक पोलिंग बूथ पर नहीं डला कोई वोट!

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 03:28 PM (IST)

आगरा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को आगरा जिले में मतदान के पूर्ण बहिष्‍कार का एक मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक, आगरा ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत बरौली अहीर ब्लॉक के देवरी मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने विकास कार्य नहीं होने और एनटीपीसी की वादाखिलाफी के विरोध में एक भी वोट नहीं दिया। सूत्राें की मानें ताे इस मतदान केंद्र पर 2999 वोट थे, जिसमें से 4 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद एक भी वोट नहीं पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के साथ-साथ 5 ऐसे और गांव भी हैं, जहां पर लोगों ने वोट देने से साफ इंकार कर दिया है। वहीं सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक एक भी वोट न पड़ने से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। फिलहाल प्रशासन के आलाधिकारी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मनाने में जुटे हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में करीब 2.60 करोड़ मतदाता हैं। मतदान के प्रति महिलाओं और विशेषकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अलीगढ, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, मेरठ, और हापुड़ समेत विभिन्न जिलों में सुबह से मतदान केंद्राें पर महिलाओं और युवाओं की लंबी कतार देखी गई। मथुरा के मांठ क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर विकास कार्य को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया वहीं फिरोजाबाद के नगला में वोटिंग का बहिष्कार किया गया। हालांकि अधिकारी इस बाबत कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News