UP: मदरसे में 12 साल के बच्चे की हत्या, बेंच पर मिला शव, बाहर आ गई आंतें, मर्डर से पहले बंद किए गए CCTV कैमरे
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 06:05 PM (IST)
लखनऊः बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में शुक्रवार को कक्षा दो में पढ़ने वाले 12 वर्षीय एक छात्र का शव छात्रावास में मिला। शव पर चाकुओं से वार के गहरे निशान मिले हैं।बताया जा रहा है कि महफूज अयान की धारदार हथियार से हत्या की गई है। क्लास के डेस्क पर उसका शव पड़ा मिला था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला रात करीब ढाई बजे मदरसे में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था। सुबह 8 बजे सीसीटीवी कैमरे फिर से चालू किया गया।
मदरसे में 12 साल के छात्र का कत्ल
मृतक छात्र के परिजनों मदरसे के मौलानाओं पर इस हत्या को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचकर एसपी विकास कुमार ने कहा घटना की गहराई से जांच की जा रही है, जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के मदरसा नईमिया अरबी कॉलेज में आयान (12) नामक छात्र का शव मिला है। उन्होंने बताया कि छात्र के शरीर पर चाकुओं से वार के गहरे निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि भगवानपुर गांव का निवासी आयान, मदरसे में कक्षा दूसरी का छात्र था और वहीं छात्रावास में रहता था।
एसपी ने बताया कि आयान के पिता महफूज आलम की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।