वाइन शॉप पर टकराई खूबसूरत महिला, बहला-फुसला कमरे में लाकर की अप्राकृतिक यौन संबंध की मांग, फिर कमरे में इस हालत में मिली बाॅडी

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के त्रिशूर जिले का चौवन्नूर कस्बा उस शाम सिहर उठा जब एक किराए के कमरे से धुआं उठता देखा गया। पहले तो लोगों को किसी दुर्घटना का शक हुआ, लेकिन जब दरवाजा तोड़ा गया, तो जो मंजर सामने आया उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कमरे के भीतर एक महिला का अधजला शव पड़ा था। जैसे-जैसे पुलिस ने जांच की परतें खोलीं, मामला एक ऐसे अपराधी तक जा पहुंचा जिसकी पुरानी फाइलों में भी खून से सनी कहानियां दफन थीं।

धुएं से उठे शक की परतें, फिर सामने आया सनी का नाम
यह कमरा 61 वर्षीय सनी ने किराए पर ले रखा था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस की पहली नजर उसी पर पड़ी। घटनास्थल से भागे सनी को देर रात त्रिशूर के सकथन बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने दावा किया कि मृत महिला से उसकी मुलाकात उसी दिन शराब की दुकान पर हुई थी। बातों-बातों में दोनों ने शराब पी और फिर सनी उसे अपने कमरे में ले आया। यहीं से शुरू होती है वह कहानी, जो न केवल दर्दनाक है बल्कि बेहद भयावह भी।

सनी की कहानी और पुलिस की थ्योरी में फर्क
पुलिस को शक है कि सनी ने महिला के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब महिला ने विरोध किया, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ा और सनी ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस मानती है कि महिला की मौत किसी गंभीर चोट से हुई। इसके बाद अपने गुनाह को छुपाने के लिए सनी ने ज्वलनशील तरल डालकर शव को जलाने की कोशिश की। मकसद था - सबूत मिटाना। पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दोनों को एक साथ देखा गया, जो इस केस की सबसे अहम कड़ी बनी।

अब तक अनजान महिला कौन थी?
इस पूरे मामले में सबसे रहस्यमयी पहलू यह है कि मृत महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई है। पुलिस ने उसकी तस्वीर और सीसीटीवी फुटेज इलाके के सभी थानों में भेजी है। स्थानीय लोग भी पहचान के लिए जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए त्रिशूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

कौन है सनी? एक सीरियल किलर जैसा अतीत
इस केस की गंभीरता तब और बढ़ गई जब पुलिस रिकॉर्ड से सनी की पुरानी करतूतें सामने आईं। 2003 में उसने अपने एक रिश्तेदार की हत्या की थी। इसके बाद 2005 में एक और महिला की हत्या, जो तब भी अप्राकृतिक संबंध के विवाद से जुड़ी थी।

एक केस में वह दोषी साबित हुआ और जेल गया। कुछ साल पहले ही सनी रिहा होकर बाहर आया था और हाल ही में त्रिशूर की एक दुकान में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था। शुरुआत में पुलिस ने केस को 'अप्राकृतिक मौत' के रूप में दर्ज किया, लेकिन अब इसे हत्या के मामले में तब्दील कर दिया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News