Unlock-दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए नियम जारी,एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग...नहीं मिलेगा टोकन

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 09:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच मेट्रो टेनों के परिचालन की तैयारी कर रहे दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यात्रियों को सुरक्षित सफर का अनुभव कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे। दिल्ली में करीब पांच महीने से मेट्रो सेवाएं बंद थीं। गृह मंत्रालय ने ‘Unlock-4' के तहत शनिवार को जारी दिशानिर्देशों के तहत 7 सितंबर से चरणबद्ध रूप से मेट्रो सेवाओं का संचालन शुरू करने की इजाजत दी है। वहीं दिल्ली सरकार ने भी रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा संबंधी ऐहतियात का पालन करते हुए सेवाओं को शुरू किया जाएगा।

PunjabKesari

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गौतम को उद्धृत करते हुए बयान में कहा गया, “फिलहाल यात्रियों को टोकन नहीं दिए जाएंगे क्योंकि इनसे वायरस के प्रसार का खतरा ज्यादा रहता है। प्रत्येक स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड की खरीद के लिए एक व्यवस्था होगी और यात्री सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिए ही सफर कर पाएंगे।” DMRC अधिकारियों ने रविवार को कहा कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी किए जाने के बाद मेट्रो के कामकाज और आम लोगों द्वारा इस्तेमाल को लेकर और विवरण जारी किया जाएगा।

PunjabKesari

DMRC ने इन महीनों के दौरान अपने कर्मचारियों को Covid-19 के सुरक्षा उपायों के अनुपालन और यात्रियों के लिए सफर को सुरक्षित बनाने के तौर तरीकों को लेकर प्रशिक्षित किया है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में करीब 50 दिनों बाद (रविवार को) एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,024 नए मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News