विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राजनीति के दुश्मन

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 06:59 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन तोड़ने के बाद से राज्य में सियासी घमासान जारी है। इसी घमासान के बीच 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगेे।

इस उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है जब राजनीति के दुश्मन एक ही कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति ने दिया आमंत्रण 
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी प्रसाद सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के साथ लालू प्रसाद को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। देखना यह होगा कि मंच पर लालू को जगह मिलती है या नहीं। कुलपति का कहना है कि यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जाएगा। 

कई मायनों से महत्वपूर्ण है यह कार्यक्रम 
यह कार्यक्रम कई मायनों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के यशवंत सिन्हा पर भी सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। यशवंत सिन्हा द्वारा केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News