कर्ज से परेशान होकर विश्वविद्यालय के प्रधान सहायक ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव

punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के अकाउंट विभाग में कार्यरत प्रधान सहायक 52 वर्षीय राकेश कुमार गौड़ ने कथित तौर पर 20 लाख रुपये के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उनके परिवार का आरोप है कि सूदखोर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और रुपयों की वसूली के लिए दबाव बना रहे थे, जिसके कारण उन्होंने यह घातक कदम उठाया।

PunjabKesari

घटना का विवरण

राकेश कुमार गौड़ मूल रूप से गोरखपुर जनपद के पीपीगंज गुरापार के रहने वाले थे। गुरुवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उनके बेटे अमन ने बताया कि उनके पिता पर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज था। इस कर्ज को चुकाने के लिए उन्होंने अपना 100 वर्ग गज का आधा प्लॉट भी बेच दिया था। अमन खुद कमीशन पर कार खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उन्होंने अपने पिता के लोन चुकाने के लिए स्टेट बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 12 और 7 लाख रुपये के दो पर्सनल लोन भी लिए थे।

सूदखोरों द्वारा उत्पीड़न का आरोप

परिवारजनों का आरोप है कि राकेश कुमार गौड़ को रुपये वसूलने के लिए सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटे अमन के अनुसार, करीब 15 दिन पहले विनायकपुर के कुछ युवकों और अभिषेक कटियार नाम के एक सूदखोर ने अपने कुछ साथियों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में घुसकर राकेश कुमार गौड़ के साथ मारपीट भी की थी। इस घटना ने उन्हें और भी मानसिक तनाव में डाल दिया था।

आत्महत्या का पता चलना और पुलिस कार्रवाई

मंगलवार रात राकेश कुमार गौड़ खाना खाकर सोए थे। बुधवार सुबह 10 बजे तक जब वह नहीं उठे, तो उनके बेटे अमन ने पड़ोसी की मदद से दरवाजा खोला। अंदर, राकेश कुमार गौड़ का शव पंखे के कुंडे से फंदे पर लटका मिला। अमन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और अपनी दूसरी पत्नी पुष्पा गौड़ को भी जानकारी दी, जो पिछले सप्ताह एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गोरखपुर गई हुई थीं। पुष्पा राकेश कुमार गौड़ की दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी सरिता का आठ साल पहले बीमारी से निधन हो गया था, जिनसे उन्हें एक बेटा और एक बेटी है।

विश्वविद्यालय परिसर में आत्महत्या की सूचना मिलते ही एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार और थाना प्रभारी सुधीर कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारजनों की तहरीर के आधार पर सभी बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News