अनोखी शादी: घोड़े पर सवार दूल्हे के साथ 100 घुड़सवार, सड़क पर पैसों की बारिश
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आज एक दूल्हा फैशन के उलट बग्गी या लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी पर अपनी बारात लेकर पहुंचा। यह बारात वलसाड के पारडी तहसील में निकाली गई, जो चर्चा का कारण बन गई। बैलगाड़ी पर दूल्हा देखकर कन्यापक्ष हैरान रह गया। वहीं, सुरेंद्रनगर से एक और वीडियो सामने आया, जिसमें हाइवे पर घोड़े पर बैठे दूल्हे के साथ 100 घुड़सवार नजर आ रहे हैं, जो सड़क पर पैसों की बारिश कर रहे थे।
<
गुजरात में एक अजब गजब बारात निकली है। एक दूल्हा घोड़े पर बैठ 100 घुड़सवारों के साथ हाइवे पर बारात लेकर निकला तो, दूसरा दूल्हा बैलगाड़ी में था। देखिए वीडियो pic.twitter.com/odAN0y8qhZ
— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) January 21, 2025
>
एक बारात इस वक्त चर्चा में है। चोटिला के खरेडी गांव में दूल्हा महावीर सिंह ने क्षत्रिय परंपरा के अनुसार राजसी पहनावा पहनकर घोड़े पर सवार होकर बारात निकाली। जब दूल्हा अहमदाबाद-राजकोट हाइवे पर घोड़े पर सवार होकर निकला, तो लोग उसे देख कर हैरान रह गए। दूल्हे के साथ लगभग 100 घुड़सवार थे और हाइवे पर पैसों की बारिश भी की गई। इस दौरान लोग इसे देखने के लिए भीड़ में जमा हो गए।
बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा-
दूसरी शादी वलसाड में हुई, जहां दूल्हा लक्जरी गाड़ी की बजाय बैलगाड़ी में बारात लेकर पहुंचा। वलसाड के पारडी तहसील में यह बैलगाड़ी वाली बारात चर्चा का विषय बन गई है। जब दूल्हा पारडी के परिया गांव के आधार ट्रस्ट हॉल में बैलगाड़ी में पहुंचा, तो लड़की वाले हैरान रह गए। कहा जा रहा है कि वरपक्ष ने बैल और गौवंश के संरक्षण का संदेश देने के लिए ऐसा किया। इन दोनों शादियों के बारे में इलाके में हर जगह बात हो रही है।