केंद्रीय मंत्री का दिल्ली सीएम को जवाब- केजरीवाल जी, सिंगापुर की उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं

Wednesday, May 19, 2021 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि सिंगापुर की स्थिति पर केंद्र सरकार की नजर है और सभी एहतियात बरती जा रही हैं। पुरी ने ट्विटर पर कहा कि केजरीवाल जी, सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च 2020 से ही बंद हैं। सिंगापुर के साथ हमारा एयर बब्बल भी नहीं है। पुरी ने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत दोनों देशों के बीच कुछ उड़ानें जारी हैं ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके, क्योंकि वो लोग हमारे ही हैं।

पुरी ने कहा कि हम स्थिति पर अब भी नजर बनाए हुए हैं। सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। बहरहाल, मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है। बता दें कि केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र से अपील की कि सिंगापुर से सभी हवाई सेवाओं को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि वहां कोरोना वायरस का नया प्रकार मिला है जिसे बच्चों के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है।

Seema Sharma

Advertising