बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- ‘मोदीजी हैं बहुत मजबूत बंदा, लेकिन विपक्ष हो गया है अंधा’
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास आठवले ने अपने अंदाज में विपक्ष को निशाने पर लिया है और प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट पेश किया। रामदास आठवले ने कहा कि इस बजट में सबका ध्यान रखा गया है। बजट में आदिवासियों, महिलाओं, मध्यम वर्ग सभी के साथ न्याय किया गया है।
आठवले ने यह भी कहा कि इससे विपक्ष डरा हुआ है। अठावले ने अपने अंदाज में केंद्रीय बजट पर विपक्ष द्वारा की गई आलोचना का जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री आठवले ने का कि विपक्ष हमेशा मोदी सरकार की निंदा करता है, ये तो है उनका साथ का धंधा, मोदी जी है बहुत मजबूत बंदा, लेकिन विपक्ष हो गया है अंधा।
#WATCH विपक्षी दल हमेशा करता है मोदी सरकार की निंदा, ये तो है उनका हमेशा का धंधा, मोदी जी है बहुत मज़बूत बंदा लेकिन विपक्ष हो गया है अंधा। इस बजट में सभी लोगों का ध्यान रखा गया है, इसमें आदिवासी, महिला, मध्यम वर्ग सभी को न्याय दिया गया है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, दिल्ली pic.twitter.com/9swx731mZF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2023
महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष ने बजट को लेकर साधा निशाना
वहीं, महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने कहा है कि निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया बजट चुनाव से पहले महज चुनावी हथकंडा है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर सात लाख कर दी गई है, लेकिन यह काफी नहीं है।अजित पवार ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई कम करने और रोजगार बढ़ाने के लिए इस बजट में कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। आवश्यक वस्तुओं पर कर कम करना केंद्र सरकार भूल गई। उन्होंने कहा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, खेतिहर मजदूरों को कुछ भी ठोस नहीं दिया गया है। देश में कृषि और किसान संकट में हैं। प्राकृतिक आपदाएं लगातार हो रही हैं।