विदेशी मेहमानों के साथ ठुमके लगाते नजर आईं केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 07:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में रंगो का त्योहार होली 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन उससे पहले ही होली के हुरियारों पर होली का खुमार छाया हुआ है। देश ही नहीं विदेशी मेहमान भी रंगों के इस त्योहार में जमकर हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने विदेशी मेहमानों के साथ दिल्ली में होली महोत्सव में शिरकत की।


इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विदेशी मेहमानों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाया और ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाए। रंगों के इस त्योहार की खुमार सिर्फ विदेशी मेहमानों और राजनायिकों के सिर चढ़कर बोलता है। वह इस अवसर पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते।

बता दें कि करीब तीन साल बाद होली का त्योहार बगैर पाबंदियों के मनाया जा रहा है। देश और दुनिया में कोरोना महामारी आने के बाद होली के त्योहार पाबंदियां देखने को मिलीं थी। लेकिन इस बार लोगों के बीच होली को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग होली मनाने के लिए अपने घर-परिवार के पास पहुंच रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News