12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी हैं कि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्यसमूह के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने कहा था कि भारत में मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो सकता है क्योंकि उस समय तक 15-18 साल की आबादी के पूरी तरह से टीकाकरण हो जाने का अनुमान है।
#COVID19 | No decision yet by the union health ministry on vaccination for children of age group 12-14 years: Official sources pic.twitter.com/gUUmIEWSIp
— ANI (@ANI) January 18, 2022
इस दौरान अरोड़ा ने कहा था कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग का टीकाकरण हो जाने के बाद, सरकार मार्च में 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने के बारे में नीतिगत फैसला कर सकती है। उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में अनुमानित आबादी 7.5 करोड़ है। बता दें कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 15-18 साल के बच्चों को 3.45 करोड़ से अधिक पहली खुराक दी जा चुकी है। भारत में कोविड टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश कार्यालय

मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति के बेहतर अवसर के लिए सृजित होंगे 8400 पद

अमेरिका ने पांच समूहों को आतंकी संगठनों की सूची से बाहर किया, अलकायदा बरकरार

सिमडेगाः 2017 में हुए दोहरे हत्यकांड में अदालत ने 4 दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा