केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया मुंबई लोकल ट्रेन से ट्रैवल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मुंबई के घाटकोपर से पड़ोसी ठाणे जिले में कल्याण स्टेशन तक एक लोकल ट्रेन से यात्रा की। मंत्री ने मुंबई महानगर क्षेत्र की ‘जीवनरेखा' कही जाने वाली लोकल ट्रेन से की गई अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें भी ‘एक्स' पर पोस्ट कीं। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, सीतारमण ने 30 किलोमीटर की यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ बातचीत की। मुंबई क्षेत्र में प्रतिदिन 65 लाख से अधिक लोग उपनगरीय ट्रेन से यात्रा करते हैं।