जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु, मारे गए दो आतंकी

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है।  कश्मीर पुलिस के अनुसार इस  मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने  2 अज्ञात आतंकियों को मार गिराया है। पूरे इलाके में घेराबंदी कर  सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

IPS के युवा अधिकारियों काे आज 'मंत्र' देंगे प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

कश्‍मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल मोर्चे पर हैं। इसके साथ ही शांपियां में भी 8 जगहों पर सुरक्षाबलों की छापेमारी चल रही है. गिरफ्तार आतंकी हिदायत अहमफ के शरतपोरा, शोपियां स्थित घर में भी छापेमारी की गई है। सरकार  ने हाल ही में बताया था कि जम्मू कश्मीर में पिछले दो साल में आतंकी हिंसा की घटनाओं में कमी आई है।

मुक्केबाजों ने किया निराश और IPS अधिकारियों को पीएम का मंत्र, आज इन खबरों पर देश की नजर
 

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि जम्मू कश्मीर में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में आतंकी हिंसा की घटनाओं में 59 प्रतिशत की कमी आई। वर्ष 2020 में जून तक हुई आतंकी घटनाओं की तुलना में, वर्ष 2021 में जून तक आतंकी हिंसा में 32 प्रतिशत की कमी आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News