राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- बेरोजगारी, महंगाई और झूठ का थोक में उत्पादन हुआ

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में आर्थिक विफलता, बेरोजगारी, महंगाई और झूठ का थोक में ‘उत्पादन' हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘अन्याय वाले कर' हटाकर, एकाधिकार मिटाकर और बैंक के दरवाजे खोलकर मजबूत भारत का निर्माण शुरू हो सकता है।

<>

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार में अगर कुछ थोक में ‘मैन्युफैक्चर' (उत्पादन) हुआ है, तो वो है आर्थिक विफलता, बेरोजगारी, महंगाई और झूठ।'' उन्होंने कहा, ‘‘अन्याय वाले कर हटाओ, एकाधिकार मिटाओ, बैंक के दरवाज़े खोलो, हुनर को हक़ दिलाओ। तब अर्थव्यवस्था, रोज़गार और मज़बूत भारत का निर्माण शुरू होगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News