अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे पर जानलेवा हमला! रिकी राय को घर के पास रात 1 बजे मारी गोली, ड्राइवर भी घायल

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 10:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के रामनगर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है। दिवंगत अंडरवर्ल्ड डॉन और 'जया कर्नाटक' संगठन के संस्थापक मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब रिकी अपने घर बिदादी से बेंगलुरु की ओर जा रहे थे। हमले की पुष्टि रामनगर के एसपी श्रीनिवास गौड़ा ने की है। उन्होंने बताया कि हमले में रिकी राय और उनके ड्राइवर दोनों घायल हो गए हैं और फिलहाल उनका इलाज बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में चल रहा है।

 कैसे हुआ हमला?
पुलिस के अनुसार, यह हमला रात 1 बजे से 1:30 बजे के बीच हुआ जब रिकी राय कार में अपने ड्राइवर और गनमैन के साथ यात्रा कर रहे थे। जैसे ही उनकी कार बिदादी में उनके आवास के पास पहुंची, कुछ अज्ञात हमलावरों ने अचानक गोलियां चला दीं। एक गोली सीधे वाहन की चालक सीट को चीरती हुई अंदर घुसी, जिससे ड्राइवर और रिकी दोनों को गंभीर चोटें आईं।

 इलाज जारी, जांच तेज
घटना के तुरंत बाद रिकी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए कई टीमों को तैनात कर दिया गया है।

 क्या है हमले की वजह?
अभी तक हमले के पीछे का मकसद साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मुथप्पा राय का अतीत और रिकी राय की पहचान को देखते हुए इस मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह हमला आपसी रंजिश या किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा तो नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News