भतीजी को चाचा से हुआ प्यार, घर से भाग कर रचाई शादी और फिर...

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के डबरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। यहां एक चाचा और भतीजी के बीच प्यार हो गया। यह बात जब परिवार वालों को पता चली तो सब हैरान रह गए। विवाद बढ़ने पर चाचा और भतीजी घर से भाग गए और शादी कर ली।

दरअसल, भितरवार थाना क्षेत्र की एक युवती का शिवपुरी जिले के रामनगर के रहने वाले अवनीश कुशवाह से दो साल से प्रेम संबंध था। अवनीश युवती का चाचा लगता था, जब इस रिश्ते की जानकारी परिवार वालों को हुई तो घर में खूब झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि 30 मार्च को युवती और अवनीश बिना किसी को बताए घर से चले गए। युवती के परिवार ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार, दोनों 3 अप्रैल को वापस भितरवार थाने पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बालिग हैं और उन्होंने शादी कर ली है। युवती ने अपनी उम्र का प्रमाण भी दिया। युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए थे। पुलिस ने दोनों परिवारों की काउंसलिंग की, जिसके बाद आखिरकार दोनों परिवार इस रिश्ते को मानने के लिए तैयार हो गए। इस तरह एक असामान्य प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News