Ukraine Crisis: PM मोदी की हाईलेवल बैठक, फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन जा सकते हैं सिंधिया समेत कई केंद्रीय मंत्री

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने की भारत सरकार के सामने बड़ी चुनौती है।मोदी सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए 'ऑपरशन गंगा' के नाम से मिशन शुरू भी किया हुआ है।

 

इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के मुद्दे को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई थी।

 

खबर है कि बैठक में फसला लिया गया कि कुछ कैबिनेट मंत्रियों को भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जा सकता है ताकि फंसे को हुए भारतीय नागरिकों को निकालने में वे सहायता और समन्वय कर सकें। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह को पड़ोसी देशों में भेजा जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News