Russia-Ukraine War : रूस हमले के बाद यूक्रेन ने बंद किया हवाई क्षेत्र, भारतीयों को लेने जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट वापस लौटी

Thursday, Feb 24, 2022 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की आशंकाओं के बीच भारतीय नागरिकों को वहां से लाने के लिए गुरुवार को रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान वापस दिल्ली लौट रहा है। एयर लाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। दिल्ली से विमान के रवाना होने के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह देश का हवाई क्षेत्र असैन्य विमान परिचालन के लिए बंद करने की घोषणा की थी। यूक्रेन ने अधिकारियों ने एक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन)जारी किया।

 

अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया और केंद्र सरकार ने इसके बाद विमान को वापस दिल्ली बुलाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान ने दिल्ली वापसी के लिए ईरान के हवाई क्षेत्र को चुना। एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया उड़ान संख्या 1947 वापस आ रही है क्योंकि कीव ने एनओटीएएम जारी कर दिया है। विमान ने सुबह साढ़े 7 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कीव के लिए उड़ान भरी थी। इसबीच कीव से उड़ान भरकर यूक्रेन इंटरनेशनल एयर लाइंस का एक विमान सुबह 7.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा। एसटीआईसी ग्रुप के निदेशक अनुज ने बताया,‘‘ विमान में 182 भारतीय नागरिक हैं और उनमें से अधिकतर छात्र हैं...।''

Seema Sharma

Advertising