ब्रिटेन में जालंधर के ढोंगी सिख प्रचारक बाबा का पर्दाफाश, महिलाओं को बनाता था हवस का शिकार (Video)
punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 12:27 PM (IST)
लंदन(सरबजीत सिंह बनूड़): ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में सिख धर्म का प्रचार करने का ढोंग कर महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले एक पाखंडी बाबा का पर्दाफाश हुआ है। ये बाबा महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाता था और उनकी अश्लील फिल्में बना कर आगे शेयर करता था।

बर्मिंघम में गुरुद्वारा अकाल बंगा सामादिक में पंथ संगठनों की एक सभा में पाखंडी बाबा सुरिंदर सिंह उर्फ बाबा फौजा सिंह पुत्र निरभैर सिंह गांव सबाना जिला जालंधर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बाबा ने अपना गुनाह कबूल करते हुए विदेशों में खोले डेरों को बंद करने व उनका स्वामित्व अकाल तख्त साहिब को सौंपने व दुनिया में किसी भी संस्था और निजी घरों में प्रचार करने से तौबा की है। बर्मिंघम के सिख पंथक संगठनों और गुरुघर प्रबंधन ने बाबा फौजा सिंह के कुकर्मों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अश्लील फिल्मों को अकाल तख्त साहिब सौंपने की मांग की और देश-विदेश में उनके प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

गौरतलब है कि गांव सभाना स्थित गुरुद्वारा अकाल बुंगा की संस्था भी अकाल तख्त साहिब को सौंपी जाएगी। बर्मिंघम के सिख पंथक संगठनों और गुरुघर प्रबंधन ने कहा कि अब बाबा को पंजाब या दुनिया के किसी भी कोने में सिख धर्म के नाम पर प्रचार करने पर बैन कर दिया गया है व उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
