ब्रिटिश पार्लियामेंट में सांसदों ने उठाई आवाज़, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं!

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:16 PM (IST)

London: ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों के प्रति घृणा या हिंसा की घटनाओं की ‘‘कड़ी निंदा'' करते हुए कहा है कि वह देश में लोकतांत्रिक परिवर्तन की प्रक्रिया को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में ब्रिटेन के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस' में बृहस्पतिवार को एक बयान जारी किया गया। यह बयान बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर सामुदायिक संगठन ‘इनसाइट यूके' की हालिया रिपोर्ट को विपक्षी ‘कंजर्वेटिव पार्टी' के सांसद बॉब ब्लैकमैन द्वारा उजागर किए जाने के बाद जारी किया गया है। ब्रिटिश हिंदुओं के सर्वदलीय संसदीय समूह (एपीपीजी) के अध्यक्ष ब्लैकमैन ने ब्रिटिश सांसदों को बताया कि दिवाली से पहले जारी इस रिपोर्ट में समुदाय के उत्पीड़न को उजागर किया गया है।

ये भी पढ़ें:- जेलेंस्की के साथ बैठक बाद ट्रंप ने कहा- ‘‘यूक्रेन-रूस युद्ध भी करो समाप्त, जहां हैं वहीं रुक जाएं'

‘हाउस ऑफ कॉमन्स' के नेता सर एलन कैंपबेल ने लेबर पार्टी सरकार की ओर से कहा, ‘‘हम अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों के प्रति घृणा या हिंसा की सभी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में मानवीय स्थिति से जुड़े मुद्दों से निपटने और एक शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक परिवर्तन के लिए अंतरिम सरकार का सक्रिय रूप से समर्थन करते हैं। हम धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।'' कैंपबेल ने हालांकि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए की जाने वाली कार्रवाई के बारे में किसी सरकारी मंत्री द्वारा किसी विशिष्ट आधिकारिक बयान को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई, जैसा कि ब्लैकमैन ने मांग की थी।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News