प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के बाद ब्रिटेन PM ऋषि सुनक ने हिंदी में किया ट्वीट...लिखा खास मैसेज

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 10:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बाली में G-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ऋषि सुनक ने ट्विट किया। ऋषि सुनक ने हिंदी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में यह ट्विट किया। ऋषि सुनक ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, एक मज़बूत दोस्ती। शेयर की गई फोटो में दोनों देशों के नेता गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक के बीच G-20 सम्मेलन के इतर यहां पहली बैठक के बाद बुधवार को उस नई योजना को मंजूरी दी, जिसके तहत 18-30 वर्षीय डिग्रीधारी-शिक्षित भारतीयों को ब्रिटेन में आकर रहने और दो साल तक काम करने के लिए हर साल 3,000 वीजा प्रदान किए जाएंगे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों नेता ब्रिटेन-भारत संबंधों को ‘‘स्थायी महत्व'' देने पर सहमत हुए और सुनक ने प्रधानमंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए भारतीय लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। 

 

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बाली में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत अच्छा लगा। भारत मजबूत भारत-ब्रिटेन संबंधों को बहुत महत्व देता है। हमने वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ाने, भारत के रक्षा सुधारों के संदर्भ में सुरक्षा सहयोग का दायरा बढ़ाने और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को और भी मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।'' 

 

कई मुद्दों पर हुई बात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि सुनक ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने और अगले साल जी 20 की भारत की अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन से निपटने जैसी चुनौतियों पर एक साथ काम करने के अवसर का स्वागत किया। बैठक यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई। कुछ सप्ताह पहले भारतीय मूल के नेता सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी। सुनक ने कहा, ‘‘हमारी सुरक्षा और समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र गतिशील और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं से भरा हुआ है और अगले दशक में इस क्षेत्र में क्या होता है, इसके आधार पर इसे परिभाषित किया जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के साथ हमारे मजबूत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के महत्व के बारे में जानता हूं।''

 

सुनक ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि भारत के और भी अधिक मेधावी युवाओं को अब ब्रिटेन में जीवन का वह सब अनुभव करने का अवसर मिलेगा, जो हमारी अर्थव्यवस्थाओं और समाजों को समृद्ध बनाने के लिए मददगार साबित होगा।'' ‘यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम' की शुरुआत को द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक ‘‘महत्वपूर्ण क्षण'' और भारतीय तथा ब्रिटिश दोनों अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए अहम बताया जा रहा है। इसे मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता को आगे बढ़ाने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापक भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी की स्थिति और भविष्य के संबंधों के लिए ‘रोडमैप 2030' की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मंत्रालय ने कहा, ‘‘व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा जैसे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News