ब्रिटेन के विदेश मंत्री इस सप्ताह आएंगे भारत यात्रा पर, यूएनएससी- सीसीटी की विशेष बैठक में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 07:34 AM (IST)

नई दिल्लीः ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली इस सप्ताह भारत की यात्रा पर आएंगे और इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति (यूएनएससी- सीसीटी) की विशेष बैठक में हिस्सा लेंगे। 

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बुधवार को मीडिया से कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इस विशेष बैठक में हिस्सा लेने वालों में ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली शामिल होंगे। भारतीय मूल के ऋषि सुनक के मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद ब्रिटेन से शीर्ष स्तर पर यह पहली अधिकारिक यात्रा होगी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-आतंकवाद निरोधक समिति की बैठक 28-29 अक्टूबर को होगी। 

28 अक्टूबर को यह मुम्बई में होगी जबकि 29 अक्टूबर को दिल्ली में चर्चा होगी। समझा जाता है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने ब्रिटिश समकक्ष से बैठक से इतर चर्चा कर सकते हैं। मंगलवार को जयशंकर और क्लेवरली के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News