लंदनः नीरव मोदी को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 09:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब नेशनल बैंक के 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में वांछित भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की वेस्टमिंस्टर अदालत ने शुक्रवार को जमानत नहीं दी और इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।
PunjabKesari
नीरव मोदी (48) को इस दौरान लंदन की जेल में ही रहना होगा। भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने कामानत याचिका $खारिज कर दी है।  नीरव मोदी को लंदन के होल्बोर्न इलाके से 19 मार्च को गिरफ़्तार किया गया था जिसके बाद उसे लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया। उस समय अदालत ने नीरव मोदी को 29 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था।
PunjabKesari
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी ने शुक्रवार को अदालत से जमानत की अपील की थी लेकिन अदालत ने उसकी अपील को खारिज करते हुए उसे दोबारा हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News