ब्रिटेन में नए हथियार विधेयक में संशोधन, सिख रख सकेंगे कृपाण

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 10:15 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की सरकार ने नए हथियार विधेयक में संशोधन को मंजूरी दे दी है जिससे कि यह ब्रिटेन के सिख समुदाय के कृपाण या धार्मिक तलवार रखने, उसकी आपूॢत करने के अधिकार को प्रभावित नहीं करे और यथास्थिति बनी रहे। इस मंजूरी से सिख समुदाय के लोग कृपाण रख सकेंगे। इस विधेयक  को  अब  संसद  की  मंजूरी का इंतजार है। संसद के निचले सदन हाऊस ऑफ कॉमन्स में दि ऑफैंसिव वैपन्स बिल 2018 पर इस हफ्ते चर्चा पूरी हो चुकी है।

अब यह मंजूरी के लिए उच्च सदन हाऊस ऑफ लॉडर््स में जाएगा। विधेयक में कुछ हथियारों को सार्वजनिक रूप से रखने और इसकी ऑनलाइन बिक्री को अपराध की श्रेणी में रखा गया है।  ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कृपाण के मुद्दे पर सिख समुदाय के साथ हम करीब से मिलकर काम कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि हमने विधेयक में संशोधन किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि धार्मिक कारणों से कृपाण रखना और बड़ी कृपाण की आपूॢत करना जारी रह सके।’’ ब्रिटेन के सिख समुदाय  की प्रमुख लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि सरकार ने यह संशोधन किया।’’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News