आधार कार्ड की जानकारी लीक होने को लेकर UIDAI ने दी सफाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2018 - 08:03 PM (IST)

नई दिल्लीः हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार द्वारा ये खबर छापी गई है कि  500 रुपए देकर 10 करोड़ लोगों के आधार की जानकारी हासिल की जा सकती है लेकिन UIDAI ने इन खबरों को गल्त बताया है। यूआईडीएआई ने इस रिपोर्ट से इनकार कर दिया है। यूआईडीएआई ने आश्वासन दिया है कि यह डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है। दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार द्वारा की गई तहकीकात में यह खुलासा हुआ है कि आपके आधार कार्ड की जानकारी बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।


इस तहकीकात में पता चला है कि आप मात्र 500 रुपए देकर केवल 10 मिनट के अंदर करोड़ों आधार कार्ड की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अखबार ने एक तहकीकात की जिसमें उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मात्र 500 रुपए में यह सर्विस खरीदी और करीब हर भारतीय के आधार कार्ड का एक्सेस मिल गया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News