Udit Narayan ने किसिंग कंट्रोवर्सी पर भरी महफिल में मारा जोक, कहा- पप्पी तो ठीक है लेकिन....
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 11:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण हाल ही में एक विवाद को लेकर चर्चा में थे। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी एक फीमेल फैन को परफॉर्मेंस के दौरान किस करते हुए नजर आए थे। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर दो खेमे बन गए। एक ओर जहां लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे वहीं दूसरी ओर उनके समर्थन में भी बहुत से लोग आए थे।
हाल ही में एक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान उदित नारायण ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और भरी महफिल में मस्ती करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी। मुंबई में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की पत्नी की फिल्म पिंटू की पप्पी का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इस इवेंट के दौरान उदित नारायण ने अपने मस्ती भरे अंदाज में इस विवाद का जिक्र किया जिससे वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
उदित नारायण ने कहा, "क्या टाइटल रखा है आपने पिंटू की पप्पी। टाइटल तो बदल लेते। पप्पी तो ठीक है लेकिन कहीं ये उदित की पप्पी तो नहीं है ना?" इसके बाद उन्होंने एक और मजाक करते हुए कहा, "कम से कम आप अपना टाइटल तो बदल लेते पर मैं उम्मीद करता हूं कि ये उदित की पप्पी तो नहीं ही है।"
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में भारी नुकसान, सेंसेक्स 74,000 से नीचे, निफ्टी भी गिरा
उदित नारायण की इस मस्ती भरी टिप्पणी ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट का माहौल हल्का-फुल्का बना दिया और सभी ने इस पर हंसी मजाक किया।
यह घटना सामने आने के बाद गायक उदित नारायण ने इसे चुटकी लेते हुए आसान और हल्के-फुल्के तरीके से लिया। इस तरह से उन्होंने न केवल विवाद को शांत किया बल्कि अपने प्रशंसकों को एक बार फिर से हंसी में डाल दिया।