सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में शरीक होंगे उद्धव ठाकरे, शरद पवार

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 05:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार 20 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में शिरकत करेंगे, जो डिजिटल तरीके से आयोजित होगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ठाकरे बैठक में हिस्सा लेंगे। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस बात की पुष्टि की कि शरद पवार बैठक में शिरकत करेंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में कांग्रेस और राकांपा शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News