उद्धव ठाकरे की पत्नी को ''मराठी राबड़ी देवी'' कहना बीजेपी नेता को पड़ा महंगा, हो सकती है गिरफ्तारी

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 02:40 PM (IST)

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को ट्विटर पर "मराठी राबड़ी देवी" कहना बीजेपी नेता को महंगा पड़ गया। दरअसल, रश्मि ठाकरे को ट्विटर पर "मराठी राबड़ी देवी" लिखने पर बीजेपी नेता के खिलाफ पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  आरोपी बीजेपी नेता जितेन गजारिया को आज पुणे साइबर पुलिस के सामने पेश होना है अगर वह पेश नहीं हुए तो पुणे पुलिस उन्हें गिरफ्तारभी कर सकती है।  .
 
वहीं, इस मामले पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी छीन रही है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सांसद हेमा मालिनी के बारे में महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री द्वारा अभद्र वाणी का इस्तेमाल किया जाता है तब कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता अपने अभिव्यक्ति के तहत यदि ट्विटर पर कुछ लिखे तो सरकार पुलिस का दुरुपयोग करते हुए उन पर कार्रवाई करती है, पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News