उद्धव सरकार का बड़ा फैसला- देवेंद्र फडणवीस, राज ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं की घटाई सुरक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए कई बड़े नेताओं की सुरक्षा को घटा दिया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने नेताओं के काफिले की सिक्योरिटी को घटा दिया है। उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, MNS चीफ राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड और अन्य प्रमुख विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सुरक्षा भी घटाई है।

PunjabKesari

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की सुरक्षा Z+ से घटाकर Y+ कर दी गई है। राज ठाकरे की भी सुरक्षा Z से Y+ कर दी गई है, साथ ही उनके काफिले से बुलेटप्रूफ गाड़ियों की भी हटा दिया गया है। अमृता फडणवीस की सुरक्षा Y+ से घटाकर X कर दी गई है। 

PunjabKesari

इन भाजपा नेताओं को कोई सिक्योरिटी नहीं
कई भाजपा नेताओं की सुरक्षा में पूरी तरह से कटौती की गई है। सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, आशीष शेलार, नारायण राणे, राम कदम, राव साहेब दानवे सहित कई नेता शामिल है, जिनकी सिक्योरिटी पूरी तरह से हटा दी गई है। 

PunjabKesari

इनकी बढ़ी सिक्योरिटी
सरकार ने वरिष्ठ सरकारी वकील उज्ज्वल निकम की सुराक्षा को बढ़ाया है, अब उनकी सुरक्षा Y+ से Z कर दी गई है। कांग्रेस नेता व फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। Y से Y+ एस्कॉर्ट सुरक्षा मुहैया कराई गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News