महाराष्ट्र के CM पद पर है उद्धव की नजर, कांग्रेस का समर्थन सुनिश्चित करने गए दिल्ली: भाजपा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 09:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की दिल्ली यात्रा का उद्देश्य मुख्यमंत्री पद की उनकी महत्वाकांक्षाओं के लिए कांग्रेस का समर्थन जुटाना है और वह महाराष्ट्र के किसानों, महिलाओं व युवाओं से संबंधित मुद्दे कभी नहीं उठाएंगे।
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा, “उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की महिलाओं, किसानों या युवाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए दिल्ली नहीं गए हैं। वह कांग्रेस का समर्थन मांगने के लिए राष्ट्रीय राजधानी गए हैं क्योंकि वह (अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद) फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।”
लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 31 सीट पर शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा (एसपी) के गठबंधन महा विकास आघाडी की जीत के बाद ठाकरे मंगलवार को पहली बार दिल्ली रवाना हुए थे। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' के नेताओं से ठाकरे के मुलाकात करने और महाराष्ट्र, हरियाणा व झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा करने की संभावना है।