निमंत्रण के बावजूद कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे उद्धव

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 07:38 PM (IST)

मुंबई : शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को शामिल नहीं हो सके। ठाकरे को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था लेकिन महाराष्ट्र के नए जिले पालघर में लोकसभा उप चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए वह इस समारोह में शामिल नहीं हो सके।
PunjabKesari
नई सरकार को दी शुभकामना
शिव सेना के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार जनता दल (एस) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा ने मंगलवार को ठाकरे को आमंत्रति किया था और उनके नहीं पहुंच पाने की स्थिति में उनके पुत्र आदित्य ठाकरे को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। हालांकि ठाकरे ने निमंत्रण को विनम्रता पूर्वक अस्वीकार करते हुए नई सरकार को शुभ कामना दी।  कर्नाटक में कांग्रेस की 78 और जनता दल (एस) को 37 सीटें मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक 104 सीटें मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News