बकरी चोरी के आरोप में भीड़ ने की 2 युवकों की जमकर पिटाई, हुई मौत, मृतकों के परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित सोनाहातू पंचायत के जोड़ीसा गांव में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की भीड़ द्वारा पिटाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना के अनुसार, दो युवक गांव में बकरी चोरी करने के लिए एक घर में घुसे थे, जिनका नाम किंशुक बेहरा और भोलानाथ महतो था। गांववालों ने दोनों को पकड़कर रात भर बुरी तरह से पीटा। 35 वर्षीय किंशुक बेहरा की पिटाई के दौरान ही मौत हो गई। वहीं भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मृतकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतकों की पहचान चाकुलिया प्रखंड के कुचियासोली गांव के रहने वाले के रूप में हुई है। घटना के बाद उनके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। कई दिनों से अनुमंडल क्षेत्र में बकरी चोरी की घटनाओं के चलते ग्रामीणों में आक्रोश था, जो इस घटना के बाद और बढ़ गया है।

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेजा गया है। पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि बकरी चोरी के आरोप में दो लोगों के साथ मारपीट की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों की मौत हो गई। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News