विदेशी टूरिस्ट सहित दो महिलाओं संग बला/त्कार, रूह कंपा देगी इस गैंग/रेप की कहानी
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के कोप्पल जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी में एक भयावह अपराध सामने आया है। यहां 6 मार्च की रात को दो महिलाओं के साथ गैंगरेप किया गया और उनके साथ मौजूद तीन पुरुषों को बेरहमी से पीटकर तुंगभद्रा नहर में फेंक दिया गया, जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ओडिशा निवासी 'बीबॉस' के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य घायल हुए पर्यटक एक विदेश से और महाराष्ट्र से हैं। घटना रात 11:00 से 11:30 बजे के बीच की है जब विदेशी पर्यटकों का एक समूह हम्पी घूमने आया था। इस समूह में इजरायली महिला (27 वर्ष), एक भारतीय महिला (29 वर्ष) और तीन पुरुष शामिल थे। सभी पर्यटक एक प्राइवेट होमस्टे में ठहरे थे और घूमने निकले थे।
रात के समय बाइक सवार तीन युवक उनके पास आए और पेट्रोल पंप का पता पूछने लगे। फिर उन्होंने पैसे मांगे, जिस पर पर्यटकों ने 20 रुपये दे दिए, लेकिन आरोपियों ने 100 रुपये की मांग की। जब पर्यटकों ने और पैसे देने से मना किया तो हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया।
तीन पुरुषों को नहर में फेंका, महिलाओं के साथ गैंगरेप
हमलावरों ने तीनों पुरुषों की बेरहमी से पिटाई की और तुंगभद्रा नहर में फेंक दिया। जब पुरुष बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तो दो हमलावरों ने महिलाओं के साथ बलात्कार किया। घायल पुरुषों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि ओडिशा निवासी पर्यटक का शव अगली सुबह बरामद हुआ।
पुलिस जांच जारी, आरोपियों की तलाश में टीमें गठित
पुलिस ने गंगावती ग्रामीण थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है। हत्या और गैंगरेप जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बेल्लारी रेंज के आईजीपी लोकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।