गोवा: महज कॉपी का एक पन्ना फाड़ने पर दो टीचरों ने 9 साल के छात्र को जमकर पीटा, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 02:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पुलिस ने उत्तरी गोवा में एक स्कूल में नौ साल के छात्र की पिटाई करने के आरोप में दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षिकाओं ने बच्चे की पिटाई सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसने अपनी कॉपी का एक पन्ना फाड़ दिया था।

यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में हुई थी। म्हापसा के पुलिस उपाधीक्षक संदेश चोडणकर ने बताया कि सुजल गावडे और कनिष्का गाडेकर को छात्र के अभिभावक की शिकायत पर कोलवाल पुलिस थाने में गिरफ्तार किया गया।

चोडणकर ने कहा कि श्री सरस्वती विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय में चौथी कक्षा के छात्र को शिक्षिकाओं ने कथित तौर पर पीटा, जिससे उसकी जांघों, पैरों और पीठ पर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

शिकायत के अनुसार, शिक्षिकाओं ने छात्र की पिटाई सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसने अपनी कॉपी का एक पन्ना फाड़ दिया था। चोडणकर ने बताया कि शिक्षिकाओं के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) धारा 82 और गोवा बाल अधिनियम की धारा 8 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News