सड़क हादसे में पूर्व विधायक समेत दो की मौत, BJP प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर लौट रहे थे घर
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:28 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_28_047401302accident.jpg)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के अकोला जिले में गुरुवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर और उनके साथी की मौत हो गई। यह दुर्घटना शिवनी हवाई अड्डे से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से मुलाकात के बाद घर लौटते समय हुई। तेज रफ्तार पिकअप ने उनके दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वाहन सड़क पर जा रही भैंसों से टकराकर पलट गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे अकोला क्षेत्र के शिवर गांव में हुआ। तुकाराम बिडकर अपने साथी के साथ दोपहिया वाहन पर यात्रा कर रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन न केवल पलट गया, बल्कि सड़क पर जा रही भैंसों से भी टकराया। इस हादसे में तुकाराम बिडकर गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिकअप चालक को गिरफ्तार किया गया
हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पिकअप वाहन की गति बहुत तेज थी, जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिकअप चालक ने अपनी गलती स्वीकार की है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दुर्घटना में तुकाराम बिडकर के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई, जो वाहन चला रहे थे। पुलिस ने उसकी पहचान भी कर ली है, लेकिन परिवार वालों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए उनका नाम फिलहाल नहीं बताया गया है।
राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर
पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर के निधन से महाराष्ट्र के राजनीतिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे मुर्तिजापुर विधानसभा सीट से 2004 से 2009 तक विधायक रहे थे और अकोला जिला परिषद के सभापति भी रह चुके थे। उनके योगदान को राजनीतिक हलकों में सराहा गया। तुकाराम बिडकर एक समर्पित नेता होने के साथ-साथ एक फिल्म निर्माता भी थे। उन्होंने संत गोडसे महाराज के जीवन पर आधारित मराठी फिल्म ‘देबू’ का निर्माण किया था, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। उनके इस योगदान से उनकी पहचान एक कलात्मक व्यक्तित्व के रूप में भी बन चुकी थी।
पूर्व विधायक की मौत के बाद उनके समर्थकों और रिश्तेदारों के बीच गहरी शोक की लहर है। उनका राजनीतिक सफर और सामाजिक कार्य कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।